इनरव्हील ने वृद्धाश्रम में बांटे सामान
गया. इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मंगलवार को बोधगया दोमुहान स्थित वृद्धाश्रम में कपड़े, चूड़ा-गुड़, चादर, चप्पल आदि सामान वृद्धों के बीच बांटे. क्लब की अध्यक्ष शिखा रानी की अध्यक्षता में सामान बांटे गये. उन्होंने कहा कि बुजुगार्ें व जरूरतमंदों की सेवा करना बड़ा धर्म है. ऐसे लोगों की सेवा […]
गया. इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मंगलवार को बोधगया दोमुहान स्थित वृद्धाश्रम में कपड़े, चूड़ा-गुड़, चादर, चप्पल आदि सामान वृद्धों के बीच बांटे. क्लब की अध्यक्ष शिखा रानी की अध्यक्षता में सामान बांटे गये. उन्होंने कहा कि बुजुगार्ें व जरूरतमंदों की सेवा करना बड़ा धर्म है. ऐसे लोगों की सेवा व मदद करने से भगवान भी खुश रहते हैं. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुलोचना नागेन, आशा मित्तल, प्रेमलता भदानी, प्रतिमा सिंह, शोभा कंधवे आदि थीं.