सीओ से की छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत

फोटो-विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीओ को दिया आवेदनप्रतिनिधि, टिकारीप्रखंड की दिघौरा पंचायत के मध्य विद्यालय सवासीन के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति व पोशाक के रुपये नहीं मिलने की शिकायत सीओ के कार्यालय में मंगलवार को की. छात्र-छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति रहने के बाद भी उक्त योजनाओं के पैसे नहीं उपलब्ध कराये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:02 AM

फोटो-विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीओ को दिया आवेदनप्रतिनिधि, टिकारीप्रखंड की दिघौरा पंचायत के मध्य विद्यालय सवासीन के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति व पोशाक के रुपये नहीं मिलने की शिकायत सीओ के कार्यालय में मंगलवार को की. छात्र-छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति रहने के बाद भी उक्त योजनाओं के पैसे नहीं उपलब्ध कराये गये, जबकि बहुत से छात्र-छात्राएं निजी विद्यालय में नामांकन करा कर इस विद्यालय से लाभ हासिल कर रहे हैं. छात्रों का यह भी कहना है कि हमलोगों से हस्ताक्षर भी करा लिये गये हैं, परंतु छात्रवृत्ति व पोशाक के रुपये नहीं मिले हैं. विद्यालय की माने तो पैसे कम है व पैसा आने पर छूटे हुए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व पोशाक के रुपये दिये जायेंगे. इस संबंध में सीओ विधानचंद्र राय ने जांच के बाद कार्रवाई किये जाने का आश्वासन छात्र-छात्राओं को दिया. गांजे के पौधों को किया नष्टटिकारी. क्षेत्र भ्रमण के पुलिस अधिकारियों ने जलालपुर बधार में खेत के मेड़ पर लगे हुए गांजे के पौधे को नष्ट किया. इस दौरान नहर के किनारे चल रहे अवैध शराब भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया. इस भ्रमण में मऊ ओपी प्रभारी जेपी सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार व सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर भी शामिल थे. यह जानकारी मऊ ओपी प्रभारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version