म्यांमार के उप राष्ट्रपति 19 को बोधगया में
बोधगया. म्यांमार के उपराष्ट्रपति साई माउक खाम 19 जनवरी को बोधगया भ्रमण के लिए आयेंगे. उप राष्ट्रपति 19 की दोपहर दो बजे गया एयरपोर्ट पर उड़ान संख्या टीजी-327 से आयेंगे व सीधे होटल रॉयल रेजिडेंसी जायेंगे. इसके बाद उन्हें 3:25 बजे महाबोधि मंदिर ले जाया जायेगा. महाबोधि मंदिर से निकलने के बाद समीप स्थित महाबोधि […]
बोधगया. म्यांमार के उपराष्ट्रपति साई माउक खाम 19 जनवरी को बोधगया भ्रमण के लिए आयेंगे. उप राष्ट्रपति 19 की दोपहर दो बजे गया एयरपोर्ट पर उड़ान संख्या टीजी-327 से आयेंगे व सीधे होटल रॉयल रेजिडेंसी जायेंगे. इसके बाद उन्हें 3:25 बजे महाबोधि मंदिर ले जाया जायेगा. महाबोधि मंदिर से निकलने के बाद समीप स्थित महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया(श्रीलंका बौद्ध मठ) जायेंगे. पूजा-अर्चना के बाद वापस होटल चले जायेंगे. उपराष्ट्रपति 20 जनवरी की दोपहर 12 बजे गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.