पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बैठक

शेरघाटी. पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें 18 जनवरी से शुरू होनेवाली पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पोलियोरोधी खुराक से एक भी बच्चा छूटे न, इसके लिए सभी को मिलजुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 12:02 AM

शेरघाटी. पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें 18 जनवरी से शुरू होनेवाली पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पोलियोरोधी खुराक से एक भी बच्चा छूटे न, इसके लिए सभी को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है. उपाधीक्षक बसंत कुमार ने बताया कि बुधवार से शुरू होने वाली पेंटावैलेंट टीका पर भी चर्चा हुई. गरीबों के आंखों की हुई जांचआमस. प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र रामपुर व सांवकला में मंगलवार को करीब 100 गरीबों के आंखों की जांच हुई. आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक आशीष कुमार दत्ता ने बताया कि 71 लोगों को जांच के बाद चश्मा देने के लिए चिह्नित किया गया. वहीं, तीन लोगों को रेफर भी किया गया. उन्होंने बताया कि गया से आये नेत्र सहायक रवींद्र नाथ, मोहम्मद वाहिद अंसारी व सुधीर कुमार ने आंख जांच की. शिक्षक अभ्यर्थियों ने की बैठकआमस. स्पेशल टीइटी (उर्दू) पास अभ्यर्थियों ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय (शेरघाटी) के पास एक बैठक की. इसमें अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू के शेरघाटी शाखा के सदस्य भी शामिल हुए. शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति कुमार के जिला मुख्यालय चले जाने के कारण बुधवार को कार्यालय के पास प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version