तीन हादसों में एक की मौत, सात घायल

गया/टिकारी/बेलागंज: मंगलवार को जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों की चपेट में आठ लोग आ गये. इसमें एक की जान चली गयी. गया-पंचानपुर रोड पर जमुने के पास एक कार के एक गड्ढे में गिर जाने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसी हादसे में चार अन्य लोग घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:05 AM
गया/टिकारी/बेलागंज: मंगलवार को जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों की चपेट में आठ लोग आ गये. इसमें एक की जान चली गयी. गया-पंचानपुर रोड पर जमुने के पास एक कार के एक गड्ढे में गिर जाने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसी हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हो गये.

ठीक उसी समय घटनास्थल के पास से गुजर रहे मेन थानाध्यक्ष बैकुंठ कुमार व उनके साथी पुलिसकर्मियों ने घायलों को गड्ढे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.

यहां से थोड़ी ही दूर पर टिकारी-पंचानपुर मार्ग पर जोलहबिगहा के पास एक ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से चरितर मांझी नामक एक व्यक्ति जख्मी हो गया. टिकारी पुलिस के गश्ती दल ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और ऑटो को जब्त कर लिया. ऑटो चालक फरार बताया गया है. उधर, बेलागंज थाने के लक्ष्मीपुर-बेलागंज मुख्य पथ पर ऑटो व बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों के नाम रामचंद्र प्रसाद व मोहम्मद रहीम बताये गये हैं. इन्हें भी अस्पताल में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version