भाकपा नेताओं ने किया संघर्ष का एलान

गया: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की दो दिवसीय बैठक पार्टी कार्यालय मणिभूषण भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता चंद्रदीप सिन्हा व लाल बहादुर शर्मा ने की. बैठक में सारण के मशरक में मिड डे मील खाने से बच्चों की मौत पर शोक जताया गया व दो मिनट का मौन रख कर बच्चों की आत्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 8:18 AM

गया: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की दो दिवसीय बैठक पार्टी कार्यालय मणिभूषण भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता चंद्रदीप सिन्हा व लाल बहादुर शर्मा ने की. बैठक में सारण के मशरक में मिड डे मील खाने से बच्चों की मौत पर शोक जताया गया व दो मिनट का मौन रख कर बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.

पूर्व सांसद जलालउद्दीन अंसारी ने कहा कि भाकपा गरीबों के अधिकार, सरकारी जमीन का परचा दिलाने, नौ अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर भूमि आंदोलन करने व 25 अक्तूबर को पटना में विशाल रैली के लिए हर स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया.

वहीं, जानकी पासवान ने कहा कि नौ अगस्त को भूमि आंदोलन के तहत गरीबों को भूमि दिलाने, बासगीत परचा दिलाने, जमीन पर कब्जा दिलाने, गैर मजरूआ जमीन पर बसाने आदि के लिए संघर्ष करने का एलान किया. बैठक में सुखाड़ की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की गयी. मौके पर अखिलेश कुमार, सीता राम शर्मा, मसउद मंजर, आशा प्रकाश, सुबंश शर्मा, परवेज आलम, किरण प्रकाश, परवेज असद, राम जगन गिरि, बालेश्वर पासवान, मणि कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version