चलता रहेगा अभियान : अभियंता

गया: गया शहर में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार चलता रहेगा. इसे तब तक बंद नहीं किया जायेगा, जब तक शहर के सभी इलाकों से बिजली की चोरी पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती. उक्त बातें कहते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गया शहर के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने बताया कि शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 8:22 AM

गया: गया शहर में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार चलता रहेगा. इसे तब तक बंद नहीं किया जायेगा, जब तक शहर के सभी इलाकों से बिजली की चोरी पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती.

उक्त बातें कहते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गया शहर के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने बताया कि शनिवार को छापेमारी अभियान चला कर एक घर व दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी पकड़ी गयी. तीनों के विरुद्ध मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि मगध कॉलोनी रोड नंबर तीन में पंकज कुमार के घर में मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी करने के आरोप में उन पर 36,302 रुपये जुर्माना किया गया है. इसी प्रकार विनय कुमार के मगध कॉलोनी रोड नंबर 11 स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान व उपेंद्र कुमार के शिव नगर (सोहनबिगहा) स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान में टोका फंसा कर बिजली की चोरी की जा रही थी.

दोनों पर क्रमश: 14,595 रुपये व 33,609 रुपये फाइन किया गया है. तीनों के विरुद्ध मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version