कॉलेजों में प्रधानाचार्यो के लिए साक्षात्कार 20 से
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के 22 कॉलेजों में प्रधानाचार्यो की नियुक्ति के लिए एमयू मुख्यालय में 20 से 25 जनवरी तक इंटरव्यू लिया जायेगा. प्रधानाचार्य के लिए 351 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें स्क्रूटनी के बाद 21 वैसे आवेदनों को रद्द कर दिया गया है जिसके आवेदक या तो रिटायर्ड कर गये या फिर उनकी मौत […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के 22 कॉलेजों में प्रधानाचार्यो की नियुक्ति के लिए एमयू मुख्यालय में 20 से 25 जनवरी तक इंटरव्यू लिया जायेगा. प्रधानाचार्य के लिए 351 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
इनमें स्क्रूटनी के बाद 21 वैसे आवेदनों को रद्द कर दिया गया है जिसके आवेदक या तो रिटायर्ड कर गये या फिर उनकी मौत हो गयी है. अब 330 आवेदकों का ही इंटरव्यू लिया जायेगा. इंटरव्यू की प्रक्रिया एमयू कैंपस के शिक्षा विभाग में पूरी की जायेगी.
जानकारी के अनुसार, सभी आवेदकों के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उन्हें मिलने वाले अंक (प्राप्तांक) को मगध विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट मगध यूनिवर्सिटी डॉट एसी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है, ताकि इंटरव्यू से पहले सभी आवेदक अपने प्राप्तांक देख सकें व इंटरव्यू में शामिल हो सके.
गौरतलब है कि 2008 में जिन आवेदकों ने प्रधानाचार्य के लिए आवेदन दिया था वही लोग इसमें भी आवेदक हैं. इनमें ज्यादातर बिहार से ताल्लुक रखते हैं. सूत्रों के मुताबिक, 10 फरवरी तक प्रधानाचार्यो की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. इसके बाद 12 प्रधानाचार्यो की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.