ग्राम सभा में लोगों ने किया हंगामा
गया. नगर प्रखंड के नैली गांव में बुधवार को आंगनबाड़ी सेवक की नियुक्ति के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा शुरू होते ही ग्रामीणों ने शोर-शराबा करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों का कहना था कि आंगनबाड़ी सेविका की नियुक्ति गलत ढंग से की जा रही है. लेकिन, कुछ लोगों का कहना है कि […]
गया. नगर प्रखंड के नैली गांव में बुधवार को आंगनबाड़ी सेवक की नियुक्ति के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा शुरू होते ही ग्रामीणों ने शोर-शराबा करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों का कहना था कि आंगनबाड़ी सेविका की नियुक्ति गलत ढंग से की जा रही है. लेकिन, कुछ लोगों का कहना है कि तीन बार इस गांव में ग्रामसभा की गयी, लेकिन हल कुछ नहीं निकला. आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ माह पहले भी ग्रामसभा की गयी थी, लेकिन कुछ लोगों के हंगामे के कारण रद्द कर दिया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि जिस पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है, उसी पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका का नियुक्ति की जाये. इस पर सीडीपीओ स्नेहा सिन्हा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्रामसभा फिर से की जायेगी. इसकी तिथि तय कर लोगों को सूचना दी जायेगी.