शेखवारा हेल्थ सव सेंटर में पेंटावेलेंट टीका का शुभारंभ
बोधगया. प्रखंड के शेखवारा हेल्थ सब सेंटर पर बुधवार को पीएचसी प्रभारी डॉ उदय नारायण सिन्हा व हेल्थ मैनेजर डॉ मुरारी प्रसाद सिंह की मौजूदगी में पेंटावेलेंट टीका का शुभारंभ किया गया. एएनएम चंद्र कांति कुमारी व सुनीता कुमारी ने शेखवारा गांव के अनिल दास के बेटे आकाश कुमार, सत्येंद्र मांझी की बेटी सपना कुमारी […]
बोधगया. प्रखंड के शेखवारा हेल्थ सब सेंटर पर बुधवार को पीएचसी प्रभारी डॉ उदय नारायण सिन्हा व हेल्थ मैनेजर डॉ मुरारी प्रसाद सिंह की मौजूदगी में पेंटावेलेंट टीका का शुभारंभ किया गया. एएनएम चंद्र कांति कुमारी व सुनीता कुमारी ने शेखवारा गांव के अनिल दास के बेटे आकाश कुमार, सत्येंद्र मांझी की बेटी सपना कुमारी व बंटी सिंह की बेटी अंशु कुमारी सहित दस बच्चों को पेंटावेलेंट का टीका दिया गया. इस मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी नीरज कुमार अंबष्ट के अलावा सेविका चांद देवी, बबीता कुमारी, आशा बॉबी कुमारी व अनुराधा कुमारी आदि लोग मौजूद थे. पेंटवेलेंट की हुई शुरुआत फोटो-आमस. आमस स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को पेंटवैलेंट की शुरुआत की गयी. बीडीओ मनोज कुमार ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे.