रेडक्रॉस ने किया ऊनी कपड़ों का वितरण
फोटो-संवाददाता, गयारेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से चलाये जा रहे ठंड पखवारे के तहत बुधवार की देर रात रेलवे सिनेमा के पास मदर टेरेसा संस्था में मरीजों व वृद्ध लोगों में ऊनी चादर वितरण किया गया. साथ ही, संस्था की तरफ से स्टेशन परिसर में रिक्शेवालों को एक-एक ऊनी टोपी और स्टेशन के बाहर व सभी […]
फोटो-संवाददाता, गयारेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से चलाये जा रहे ठंड पखवारे के तहत बुधवार की देर रात रेलवे सिनेमा के पास मदर टेरेसा संस्था में मरीजों व वृद्ध लोगों में ऊनी चादर वितरण किया गया. साथ ही, संस्था की तरफ से स्टेशन परिसर में रिक्शेवालों को एक-एक ऊनी टोपी और स्टेशन के बाहर व सभी प्लेटफॉमों पर खुले में सोये गरीबों व भिखारियों के बीच चादर व कंबल भी बांटे गये. इस मौके पर रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन गौरी शंकर सिंह, सचिव डॉ डीके सहाय, संयुक्त दिलीप कुमार डे, कोषाध्यक्ष हरी प्रकाश केजरीवाल, सदस्य चितरंजन प्रसाद व सुशील कुमार सिन्हा उपस्थित थे.