अति पिछड़ा वर्ग के परिवारोंं का सर्वे कर महीने के अंत तक दें रिपोर्ट : चंद्रवंशी

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाअति पिछड़ा वर्ग के बेघरों को तीन डिसमिल जमीन (ऑपरेशन बसेरा) उपलब्ध कराना है. यह बातें अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक में अति पिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहीं. उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों का सर्वेक्षण कर 31 जनवरी तक आयोग को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 4:02 PM

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाअति पिछड़ा वर्ग के बेघरों को तीन डिसमिल जमीन (ऑपरेशन बसेरा) उपलब्ध कराना है. यह बातें अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक में अति पिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहीं. उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों का सर्वेक्षण कर 31 जनवरी तक आयोग को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. साथ ही जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से अति पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रावास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश पुल निर्माण निगम के अधीक्षण अभियंता को दिया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी को अति पिछड़ा वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं के बीच शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति के पैसे का वितरण करने से संबंधित रिपोर्ट जिला पदाधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण कर आयोग को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम को दिया. उन्होंने जिले में जन वितरण प्रणाली की कुल दुकानों में कितने अति पिछड़ा वर्ग के लोगों की है व जिले में कार्यरत कुल आशा व एएनएम में कितने अति पिछड़ा वर्ग की हैं आदि की रिपोर्ट भी मांगी. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से स्वच्छता अभियान के तहत अति पिछड़ों के घरों में बननेवाले शौचालय की भी रिपोर्ट मांगी.

Next Article

Exit mobile version