आदर्श ग्राम में बंटे गये 200 कंबल
फोटो- बोधगया 08- महिला को कंबल देते बीडीओ अजय कुमार संवाददाता, बोधगया सांसद आदर्श ग्राम बकरौर में बुधवार को 200 लोगों के बीच जिला प्रशासन के सौजन्य से कंबल का वितरण किया गया. बोधगया के बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि बकरौर गांव के सभी वर्गों के विकलांग व विधवा के साथ-साथ अनुसूचित जाति के […]
फोटो- बोधगया 08- महिला को कंबल देते बीडीओ अजय कुमार संवाददाता, बोधगया सांसद आदर्श ग्राम बकरौर में बुधवार को 200 लोगों के बीच जिला प्रशासन के सौजन्य से कंबल का वितरण किया गया. बोधगया के बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि बकरौर गांव के सभी वर्गों के विकलांग व विधवा के साथ-साथ अनुसूचित जाति के सभी वृद्ध महिला-पुरुष को कंबल दिये गये.