सीडीपीओ के वेतन पर रोक
शेरघाटी. आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के बीच अंडे का वितरण नहीं करने पर बाराचट्टी के सीडीपीओ पर गुरुवार को शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार ने कार्रवाई करते हुए वेतन पर रोक लगा दी. एसडीओ ने बताया कि लगातार शिकायत के बाद भी सीडीपीओ द्वारा सुधार नहीं किये जाने के बाद यह कदम […]
शेरघाटी. आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के बीच अंडे का वितरण नहीं करने पर बाराचट्टी के सीडीपीओ पर गुरुवार को शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार ने कार्रवाई करते हुए वेतन पर रोक लगा दी. एसडीओ ने बताया कि लगातार शिकायत के बाद भी सीडीपीओ द्वारा सुधार नहीं किये जाने के बाद यह कदम उठाया गया.रुपये वितरण में गड़बड़ी शिकायत होगी कार्रवाई : एसडीओ शेरघाटी. सभी बीइओ के साथ बुधवार को एसडीओ ज्योति कुमार ने एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्कूलों में पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए सभी बीइओ को निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान कोई गड़बड़ी की शिकायत पायी गयी तो जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि बच्चों के हंगामे के बाद एसडीओ ने यह कदम उठाया है. जानकारी के अनुसार, कई स्कूलों में कम आवंटन के बाद बच्चों ने हंगामा किया था.