झारखंड को जोड़नेवाली सड़क जर्जर

सड़क पर बन गये हैं कई गड्ढे प्रतिनिधि, कोठीइमामगंज से सलैया होते हुए झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क सलैया से एघारा तक जर्जर है. यह सड़क झारखंड के पलामू व चतरा जिले को जोड़ती है. इस सड़क पर वाहन हिचकोले खाते हुए चलते हैं. वाहन पर सवार लोग सलैया से जैसे की आगे बढ़ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:03 PM

सड़क पर बन गये हैं कई गड्ढे प्रतिनिधि, कोठीइमामगंज से सलैया होते हुए झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क सलैया से एघारा तक जर्जर है. यह सड़क झारखंड के पलामू व चतरा जिले को जोड़ती है. इस सड़क पर वाहन हिचकोले खाते हुए चलते हैं. वाहन पर सवार लोग सलैया से जैसे की आगे बढ़ते हैं कि भगवान-भगवान करने लगते हैं. एघारा निवासी उदय प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, मुरारी सिंह व विजय प्रसाद आदि ने बताया कि हमलोगों का यह रास्ता कई दशकों से इसी स्थिति में है. इस सड़क में कई बड़े-बड़े गड्ढे होने से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. पांच मिनट की दूरी तय करने में आधा घंटा से अधिक का समय बीत जाता है. इस रास्ते पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. आये दिन वाहनों के टायर फटने से दुर्घटनाएं होती रहती है. इस पर न तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान जाता है और न ही प्रशासन का. स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि व प्रशासन से सड़क को दुरुस्त को दुरुस्त कराने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version