22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के पवन ने झारखंड की कविता का थामा हाथ

फोटो- शादी के बाद भीड़ में घिरे युवक-युवतीप्रतिनिधि,शेरघाटी जात-पात व लोक-समाज का बंधन तोड़ते हुए गुरुवार को यूपी के बुलंदशहर के पवन कुमार ने झारखंड के चतरा के भागेवार की कविता का हाथ थाम लिया. दोनों ने शेरघाटी व्यवहार न्यायालय में एक दूसरे का साथ जीवन भर निभाने की कसम लेते हुए शादी रचा ली. […]

फोटो- शादी के बाद भीड़ में घिरे युवक-युवतीप्रतिनिधि,शेरघाटी जात-पात व लोक-समाज का बंधन तोड़ते हुए गुरुवार को यूपी के बुलंदशहर के पवन कुमार ने झारखंड के चतरा के भागेवार की कविता का हाथ थाम लिया. दोनों ने शेरघाटी व्यवहार न्यायालय में एक दूसरे का साथ जीवन भर निभाने की कसम लेते हुए शादी रचा ली. कविता जगदेव पासवान की बेटी है. वहीं, पवन ओमवी सिंह चौधरी का बेटा है. शादी में लड़की के गांव के कई लोग मौजूद थे. वहीं लड़के की तरफ से उसके पिता सहित चार अन्य लोग मौजूद थे.फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगा निश्चित ठौरशेरघाटी . सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों के लिए नगर पंचायत ने निश्चित ठिकाना बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इस बाबत एसडीओ ज्योति कुमार ने गुरुवार को नगर पंचायत के कार्यपालक सह अंचलाधिकारी सुरेंद्र सिन्हा को जगह की तलाश कर फुटपाथी दुकानदारों को निश्चित जगह की तलाश करने को कहा. बता दें नयी बाजार से गोला बाजार तक फुटपाथों पर दुकानें सजती हैं. ऐसे में हर दिन जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिन्हा ने बताया कि राम मंदिर के निकट व मुक्तिधाम के करीब जगह चुना गया है, शीघ्र ही उस स्थल को समतल कर वहां उन्हें (फुटपाथी दुकानदारों को) शिफ्ट कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें