परिजनों को सौंप दिये गये तीनों शव

फोटोमामला बोधगया में पत्नी व बच्चे की हत्या कर आत्महत्या का बोधगया थाने में दर्ज की गयी एफआइआरसंवाददाता, बोधगयाबोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत अरविंद ठाकुर, उनकी पत्नी पूजा व बेटी के शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. गुरुवार की सुबह करीब 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

फोटोमामला बोधगया में पत्नी व बच्चे की हत्या कर आत्महत्या का बोधगया थाने में दर्ज की गयी एफआइआरसंवाददाता, बोधगयाबोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत अरविंद ठाकुर, उनकी पत्नी पूजा व बेटी के शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे अरविंद व उसकी पत्नी के परिजनों के बोधगया पहुंचने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कमरे से बाहर निकाला. इसके बाद पूजा की बहन संजू कुमारी के फर्द बयान पर बोधगया थाने में यूडी (अनैचुरल डेथ) मौत का मामला दर्ज किया गया. बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि अरविंद ठाकुर के सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. जांच के बाद अगर किसी तरह का साक्ष्य प्राप्त होता है, तो कार्रवाई शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि मंगलवार की रात पच्छटी मुहल्ले में किराये के कमरे में रहनेवाले अरविंद ठाकुर ने पत्नी व बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version