रोशनी व सफाई पर खर्च होंगे 50 लाख

बोधगया में बौद्ध महोत्सव की तैयारी शुरू नगर विकास विभाग ने नगर पंचायत को दिये रुपये बोधगया : बोधगया के कालचक्र मैदान में 22 से 24 जनवरी तक आयोजित होनेवाले बौद्ध महोत्सव को लेकर नगर विकास विभाग ने नगर पंचायत को 50 लाख रुपये मिले हैं. विभाग से सहायक अनुदान राशि के रूप में मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:14 AM
बोधगया में बौद्ध महोत्सव की तैयारी शुरू
नगर विकास विभाग ने नगर पंचायत को दिये रुपये
बोधगया : बोधगया के कालचक्र मैदान में 22 से 24 जनवरी तक आयोजित होनेवाले बौद्ध महोत्सव को लेकर नगर विकास विभाग ने नगर पंचायत को 50 लाख रुपये मिले हैं.
विभाग से सहायक अनुदान राशि के रूप में मिले रुपये बौद्ध महोत्सव के दौरान सड़कों के किनारे प्रकाश की व्यवस्था, नालों की साफ-सफाई व अन्य कार्यो पर खर्च किये जायेंगे. महोत्सव के दौरान नगर पंचायत को बोधगया शहर में सजावट भी करनी है, ताकि देश-विदेश से जुटे लोगों को इसकी सुंदरता नजर आये.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि बौद्ध महोत्सव के दौरान रोशनी व साफ-सफाई समेत कालचक्र मैदान के दक्षिणी हिस्से में सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक (फुटपाथ) बनाया जाना है. साथ ही, दोमुहान से कालचक्र मैदान व वर्मा मोड़ तक रंगीन बल्बों से सजावट करनी है.
लोगों के लिए पेयजल व चलंत शौचालय की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि यूं तो बोधगया में साफ-सफाई को पूरा ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन बौद्ध महोत्सव के दौरान अतिरिक्त मजदूर लगा कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उधर, नगर विकास विभाग ने रुपये के आवंटन के साथ ही चेतावनी दी है कि संबंधित कार्यो को पूरा कराने में कोताही व डुप्लीकेशन किसी भी परिस्थिति में न किया जाये.

Next Article

Exit mobile version