पाक को जवाब मिलना चाहिए : बृजनंदन पाठक
गया: पाकिस्तान स्थित कोटलखपत जेल में विगत 26 अप्रैल को हुए जानलेवा हमले घायल होकर दो मई को मृत्यु को वरन करनेवाले भारतीय शहीद सरबजीत सिंह के लिए गया के लोग भी दुखी हैं. उनकी मौत से मर्माहत गयावासियों ने शुक्रवार की शाम उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रबुद्ध नागरिक परिषद द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर […]
गया: पाकिस्तान स्थित कोटलखपत जेल में विगत 26 अप्रैल को हुए जानलेवा हमले घायल होकर दो मई को मृत्यु को वरन करनेवाले भारतीय शहीद सरबजीत सिंह के लिए गया के लोग भी दुखी हैं. उनकी मौत से मर्माहत गयावासियों ने शुक्रवार की शाम उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रबुद्ध नागरिक परिषद द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर के तमाम बुद्धिजीवियों व गण्यमान्य लोगों ने शिरकत कर दिवंगत सरबजीत सिंह को अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
सरबजीत सिंह की मौत पर शोक जताते हुए परिषद के संयोजक बृजनंदन पाठक ने कहा कि इस दुस्साहस के लिए पाकिस्तान को जवाब मिलना चाहिए. उनकी राय में भारत को पूरे विश्व समुदाय का ध्यान इस घटना की ओर आकर्षित करते हुए उसकी हरकतों के लिए पाकिस्तान को दंडित कराने की गंभीर पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरबजीत की मौत हर भारतीय के लिए दुखदायी है.
श्रद्धांजलि सभा में साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, पत्रकार सुरेश नारायण, अधिवक्ता शिवबचन सिंह, अरविंद कुमार, गुरुचरण सिंह, मंजीत सिंह, प्रीतम सिंह बग्गा, सुधीर कुमार, कैलाश शर्मा, रवींद्र लाल, युगेश्वर प्रसाद, आलोक कुमार पाठक, मन्नु पांडेय व सरब सिंह आदि समेत समाज के विभिन्न वर्गो के नागरिकों ने हिस्सा लिया.