छात्र समागम ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
गया: छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चौक इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. छात्र नेताओं ने केंद्र सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की थी कि सरकार बनने के बाद युवाओं के लिए रोजगार […]
गया: छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चौक इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. छात्र नेताओं ने केंद्र सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की थी कि सरकार बनने के बाद युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा किये जायेंगे.
लेकिन, सात महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है. मोदी सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें इसका जवाब मिलेगा. विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सूरज सिंह, नगर अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, विकास कुमार, जिला महासचिव प्रमोद कुमार, सौरव कुमार, नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार, मीडिया प्रभारी आशीष नंदन व विक्की कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे.