धरने पर बैठीं महिलाएं

बोधगया: महाबोधि मंदिर के समीप महाबोधि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व बीटीएमसी कार्यालय के पास बुधवार को पूरे दिन तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में धरने पर बैठे दुकानदारों के साथ ही अब महिलाओं ने भी मोरचा संभाल लिया है. महिलाएं पूरे दिन धरने पर बैठी रहीं और प्रशासनिक अधिकारियों के आने का इंतजार करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 8:59 AM

बोधगया: महाबोधि मंदिर के समीप महाबोधि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व बीटीएमसी कार्यालय के पास बुधवार को पूरे दिन तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में धरने पर बैठे दुकानदारों के साथ ही अब महिलाओं ने भी मोरचा संभाल लिया है. महिलाएं पूरे दिन धरने पर बैठी रहीं और प्रशासनिक अधिकारियों के आने का इंतजार करती रहीं. इस बीच, जिले के कई वरीय अपर समाहर्ता भी बीटीएमसी कार्यालय में जमे रहे और वरीय पदाधिकारियों के आदेश का इंतजार करते रहे. बीटीएमसी कार्यालय के बाहर सड़कों पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी जमे रहे.

इनमें लाठी पार्टी, आंसू गैस पार्टी सहित हथियारों से लैस पुलिसकर्मी शामिल थे. सुबह से शाम तक तनावपूर्ण स्थिति में दुकानदारों का हुजूम इस इंतजार में बैठा रहा कि प्रशासन द्वारा दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई कब शुरू की जाती है, लेकिन बीटीएमसी कार्यालय के समीप पुलिसकर्मियों का दल जमा रहा और अगले आदेश का इंतजार करता रहा. धरना पर बैठने वालों में ज्यादातर मुसलिम समुदाय की महिलाएं शामिल थीं, जो बोधगया में फल व सब्जी की दुकानें चलाती हैं.

साथ ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों के घरों की महिलाएं भी शामिल हैं. दुकानदारों का समर्थन करने गया के सांसद हरि मांझी भी पहुंचे और वह दुकानदारों के साथ धरने पर भी बैठे.धरना स्थल पर काफी संख्या में पुरुष दुकानदार भी मौजूद रहे. बीच-बीच में इस बात की अफवाह उठती रही की थोड़ी ही देर में प्रशासन दुकानों को तोड़ने आ रही है.

Next Article

Exit mobile version