पिस्टल के साथ तीन डकैत पकड़ाये
गया: कोतवाली थाने के नयी गोदाम मुहल्ले के महारानी रोड में स्थित गोपाल मिस्त्री के घर में मंगलवार की देर रात घुसे तीन डकैतों को गृहस्वामी व आसपास के लोगों ने एक देसी पिस्टल व पांच गोलियों के साथ पकड़ लिया. हालांकि, दो अन्य डकैत घर में बमबारी करते हुए भाग गये. इसके बाद सूचना […]
गया: कोतवाली थाने के नयी गोदाम मुहल्ले के महारानी रोड में स्थित गोपाल मिस्त्री के घर में मंगलवार की देर रात घुसे तीन डकैतों को गृहस्वामी व आसपास के लोगों ने एक देसी पिस्टल व पांच गोलियों के साथ पकड़ लिया. हालांकि, दो अन्य डकैत घर में बमबारी करते हुए भाग गये. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
मुहल्लावासियों ने पकड़े गये डकैतों की जम कर धुनाई की. इससे दो डकैतों गंभीर चोटें आयी हैं. इन्हीं दो डकैतों में से एक डकैत ने चहारदीवारी कूद कर भागने का प्रयास किया, लेकिन लोहे की गिल में फंस कर वह जख्मी हो गया. पुलिस ने घायल डकैतों को जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया, लेकिन दोनों की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया. दोनों डकैतों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
कोतवाली के इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि पकड़े गये डकैतों की पहचान चतरा जिले के सिमरिया के रहने वाले हेमराज महतो के बेटे दीपक कुमार, गया जिले के वजीरगंज जिले के खिरियावां निवासी मथुरा पासवान के बेटे प्रमोद कुमार व कपिल पासवान के बेटे संजय कुमार के रूप में की गयी है. अस्पताल में प्रमोद व संजय का इलाज कराया जा रहा है, जबकि पुलिस दीपक से पूछताछ कर रही है. तीनों डकैतों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.