गया: आरपीएफ ने बुधवार को रफीगंज स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी कर रंगे हाथों एक रेल टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया. रफीगंज आरपीएफ के इंस्पेक्टर एन मांझी ने बताया कि पकड़े गये युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाने के न्यू एरिया-राजा बगीचा के रहने वाले निसार आलम के रूप में की गयी है.
उसके पास से आरपीएफ ने करीब चार हजार रुपये के रेलवे टिकट, एक मोबाइल, भरे फार्म, चार हजार रुपये नकद, काफी संख्या में मतदाता पहचान पत्र समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि आरक्षण काउंटर पर तैनात कर्मचारियों को गुमराह कर रेलवे टिकटों की दलाली करने वाले दलाल सक्रिय हैं. इसी आधार पर आरक्षण काउंटर पर छापेमारी की गयी. पकड़े गये युवक के पास से महाबोधि एक्सप्रेस व सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के कई टिकट बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि टिकट दलाल निसार आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे गया जंकशन (आरपीएफ) ला कर जेल भेज दिया गया है.
पहले भी पकड़ा गया था दलाल
गौरतलब है कि चार जुलाई को भी आरपीएफ ने रफीगंज आरक्षण काउंटर पर छापेमारी कर एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया था. उसके पास से आरपीएफ ने करीब पांच हजार रुपये का रेलवे टिकट, भरे हुए फॉर्म, मतदाता पहचान पत्र सहित कई सामान बरामद किये गये थे.
पकड़े गये युवक की पहचान मो सरफराज नवाज के रूप में की गयी थे. सरफराज औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाने के बाबूगंज का रहने वाला है. चार जुलाई को ही भागने में सफल टिकट दलाल मो आशिफ उर्फ बॉबी के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है.