गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के परिणाम घोषित

गया: प्रभात खबर व गोल इंस्टीट्यूट के संयुक्त प्रयास से आयोजित ‘गोल प्रतिभा खोज परीक्षा’ के प्रथम चरण के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. प्रथम चरण की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र 18 जनवरी को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. गोल इंस्टीट्यूट के एमडी विपिन कुमार ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:03 AM
गया: प्रभात खबर व गोल इंस्टीट्यूट के संयुक्त प्रयास से आयोजित ‘गोल प्रतिभा खोज परीक्षा’ के प्रथम चरण के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. प्रथम चरण की परीक्षा में सफल होने वाले छात्र 18 जनवरी को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. गोल इंस्टीट्यूट के एमडी विपिन कुमार ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि गोल प्रतिभा खोज परीक्षा छात्रों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.

प्रथम चरण की परीक्षा में 14 हजार विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें सफल होनेवाले छात्र 18 जनवरी को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा के लिए जिलों को छह जोनों में बांटा गया है.

पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व पूर्णिया में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मुख्य परीक्षा में करीब 2300 छात्र शामिल होंगे. श्री कुमार ने बताया कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. पढ़ाई व परीक्षाओं में विद्यार्थियों का उत्साह बताता है कि छात्र अपने भविष्य को लेकर गंभीर हैं. यहां के छात्र प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीटीएसइ डॉट इन’ पर देख सकते हैं.

गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा व रिजल्ट के बाद सभी छह जोनों में इंस्टीट्यूट की ओर से सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार में मुख्य परीक्षा में सफल होनेवाले छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा और बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए मार्गदर्शन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गोल प्रतिभा खोज परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा. मुख्य परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को रैंक के अनुसार गोल इंस्टीट्यूट के क्लास रूम के कोर्स में 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version