ओवरहेड तार टूटने से घंटों बंद रही ट्रेनों की आवाजाही
गया: गया-मुगलसराय रेलखंड पर परैया स्टेशन के पास बुधवार को डाउनलाइन में ओवरहेड तार टूट जाने से झारखंड एक्सप्रेस फंस गयी, जबकि सुबह साढ़े चार बजे से आठ बजे तक अप व डाउनलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. तार टूटने की सूचना मिलने पर टावर बैगन ने मौके पर पहुंच कर तार की मरम्मत […]
गया: गया-मुगलसराय रेलखंड पर परैया स्टेशन के पास बुधवार को डाउनलाइन में ओवरहेड तार टूट जाने से झारखंड एक्सप्रेस फंस गयी, जबकि सुबह साढ़े चार बजे से आठ बजे तक अप व डाउनलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. तार टूटने की सूचना मिलने पर टावर बैगन ने मौके पर पहुंच कर तार की मरम्मत की.
स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि ओवरहेड तार इनसुलेटर टूट जाने से गिर गया. इसे सहायक विद्युत अभियंता एके श्रीवास्तव के नेतृत्व में टावर बैगन के साथ जाकर ठीक किया गया. इस दौरान हावड़ा-बांबे मेल गया जंकशन से खुल कर वेस्ट केबिन पर घंटों खड़ी रही. हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस गया जंकशन पर ही खड़ी रही.