भूटान के पीएम की सुरक्षा को लेकर होटलों की हुई जांच
बोधगया: भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे के बोधगया आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. इसके तहत बोधगया स्थित तमाम होटलों की जांच की गयी व होटलों में ठहरे यात्रियों के बारे में पूछताछ की गयी. बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह नौ बजे भूटान के प्रधानमंत्री […]
बोधगया: भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे के बोधगया आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. इसके तहत बोधगया स्थित तमाम होटलों की जांच की गयी व होटलों में ठहरे यात्रियों के बारे में पूछताछ की गयी.
बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह नौ बजे भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे बोधगया आयेंगे. वह शनिवार को महाबोधि मंदिर सहित अन्य मंदिरों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद भूटाने के प्रधानमंत्री के रविवार को राजगीर जाने की योजना है. शाम को वह वापस बोधगया लौट आयेंगे व सोमवार को बोधगया से प्रस्थान कर जायेंगे. उन्होंने बताया कि भूटान के पीएम के आगमन के मद्देनजर बोधगया में सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी ठीक रखा जायेगा.