profilePicture

बड़ों को बच्चों की सलाह, हेलमेट पहना करें

गया: लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के उद्देश्य से गुरुवार को युवा प्रयास ने एक जागरूकता रैली निकाली. यह रैली गांधी मैदान से निकल कर राय काशीनाथ मोड़ होते हुए जिला स्कूल पहुंची. रैली में गया हाइस्कूल के करीब 25, महावीर इंटर स्कूल के 30 व हादी हाशमी के 50 छात्र शामिल हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:15 AM
गया: लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के उद्देश्य से गुरुवार को युवा प्रयास ने एक जागरूकता रैली निकाली. यह रैली गांधी मैदान से निकल कर राय काशीनाथ मोड़ होते हुए जिला स्कूल पहुंची. रैली में गया हाइस्कूल के करीब 25, महावीर इंटर स्कूल के 30 व हादी हाशमी के 50 छात्र शामिल हुए.

रैली के माध्यम से शहरवासियों को सड़क सुरक्षा संबंधित दिशा-निर्देश के साथ-साथ जागरूक करने का प्रयास किया गया. स्कूल के छात्र-छात्रओं ने बैनर व तख्ती के द्वारा सड़क सुरक्षा का संदेश लोगों को दिया व उनसे हेलमेट पहन कर चलने आग्रह किया .

इस दौरान जिला स्कूल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा प्रयास के सचिव शमीम उल हक ने कहा कि देश में हर वर्ष सड़क दुर्घटना से मरनेवालों की संख्या लगभग एक लाख 30 हजार है जबकि इसी मामले में चीन की संख्या 65 हजार है. शमीम ने यह समझाने का प्रयास किया कि किस तरह से हाल के वर्षो में चीन ने सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी की है.

वहीं, नाजरेथ एकेडमी के बच्चों ने भी मानव श्रृंखला बना कर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. इस मौके पर युवा प्रयास के सदस्य जय प्रकाश अग्रवाल,वसीम नैय्यर, शमशरा खां,बनारसी बाबू, अफरोज आलम, वीरेंद्र कुमार, जाकिर इमाम व आबिद हुसैन समेत कई अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version