गया कॉलेज में छात्रों ने किया प्रदर्शन

गया: गया कॉलेज में वोकेशनल विभाग में कार्यरत अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ नागेंद्र प्रसाद सिन्हा को हटा कर किसी नियमित शिक्षक को इस पद पर लाने, महिलाछात्रावासके पुरुष वार्डन को हटा कर किसी महिला कोवार्डन बनाने आदि मांगों को लेकर एनएसयूआइ व एआइएसएफ ने प्रधानाचार्य कक्ष के सामने प्रदर्शन किया. हालांकि, प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 8:30 AM

गया: गया कॉलेज में वोकेशनल विभाग में कार्यरत अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ नागेंद्र प्रसाद सिन्हा को हटा कर किसी नियमित शिक्षक को इस पद पर लाने, महिलाछात्रावासके पुरुष वार्डन को हटा कर किसी महिला कोवार्डन बनाने आदि मांगों को लेकर एनएसयूआइ एआइएसएफ ने प्रधानाचार्य कक्ष के सामने प्रदर्शन किया.

हालांकि
, प्रधानाचार्य डॉ श्रीकांत शर्मा के नहीं रहने के कारण प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मुलाकात उन से नहीं हो सकी. इसके कारण मांग पत्र दूसरे शिक्षक को देनी पड़ा.

आंदोलन करने वाले छात्रों में एनएसयूआइ के महासचिव भोला यादव, विश्वविद्यालय प्रभारी मुकेश कुमार, शुभम कुमार, मल्लू कुमार, प्रेम प्रकाश, आरती कुमारी, वंदना कुमारी, नेहा कुमारी, एआइएसएफ के सुशील कुमार, धर्मेद्र कुमार, छोटू कुमार, शंकर पासवान, मंटू कुमार, शशि कांत, सुमित कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version