वेतनमान दिला कर ही लेंगे दम : रणजीत
गया: नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के संयोजक रणजीत कुमार ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिलाये बगैर दम नहीं लेंगे. वह, मोरचा के चाणक्यपुरी स्थित कार्यालय शनिवार को आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार के दोहरी नीति से आजिज होकर ही पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में […]
यह समारोह नियोजित शिक्षकों के साथ-साथ वित्त रहित शिक्षकों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे पहले 14 फरवरी को गया के धर्मसभा भवन में समारोह आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर कमेटी गठित कर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सघन जन-संपर्क अभियान चलाने की जरूरत बतायी.
बैठक में सर्वसम्मति से इम्तेयाज हसन व राजेश कुमार राजू को बेलागंज, जगनारायण यादव को फतेहपुर, पवन कुमार व जयनंदन प्रसाद को को वजीरगंज, गौतम सिंह को मानपुर, तरुण कुमार को शेरघाटी, श्यामदेव को टनकुप्पा, हरेंद्र सिंह को कांच व राजीव कुमार को नगर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पहुंच कर सघन संपर्क करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इस मौके पर बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रमेश कुमार ले समारोह का समर्थन करने की घोषणा की.