गनौरी बाबू समाज के थे नेता : विधायक
परैया: समाज का विकास तभी संभव है जब गनौरी बाबू जैसे नेताओं के पद चिह्नें पर चलें. गनौरी बाबू जात नहीं बल्कि समाज के नेता थे. उनका सपना एक बुद्धिजीवी समाज का निर्माण करना था. अशोक उच्च विद्यालय उन्हीं के सोच का एक सफल नतीजा है और न जाने कितने समाज के निर्माता इस विद्यालय […]
परैया: समाज का विकास तभी संभव है जब गनौरी बाबू जैसे नेताओं के पद चिह्नें पर चलें. गनौरी बाबू जात नहीं बल्कि समाज के नेता थे. उनका सपना एक बुद्धिजीवी समाज का निर्माण करना था. अशोक उच्च विद्यालय उन्हीं के सोच का एक सफल नतीजा है और न जाने कितने समाज के निर्माता इस विद्यालय से निकले व समाज निर्माण का काम कर रहे हैं.
उक्त बातें अशोक उच्च विद्यालय के नाट्य मंच से मंगलवार को गनौरी बाबू की प्रथम पुण्यतिथि पर संबोधन में गुरुआ के विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहीं. पूर्व विधायक बागी कुमार वर्मा ने कहा कि अशोक उच्च विद्यालय के निर्माण में गनौरी बाबू की अहम भूमिका रही है. इस विद्यालय से पढ़ कर कितने डॉक्टर, इंजीनियर बने. वक्ताओं ने लोअर मोरहर नदी पर बन रहे पुल का नाम गनौरी बाबू के नाम पर रखने की भी बात रखी. कार्यक्रम के अंत में गनौरी बाबू के पुत्र विजय कुमार ने गरीबों के बीच कंबल बांटे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम स्वरूप भाई व देखरेख प्रो अरविंद कुमार ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन बेलागंज के विधायक सुरेंद्र प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद, मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, दांगी संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार, गनौरी बाबू की पुत्र वधु कांति कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.