पूछने पर सेंटर संचालक ने कहीं भी शिकायत करने की चुनौती दी है. जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की गयी तो सिर्फ आश्वासन मिला. पर, अब तक कार्रवाई नहीं की गयी. इसकी शिकायत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से भी की जा चुकी है.
इसी प्रकार की शिकायत अन्य प्रखंड से भी आ रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आम जनता का करोड़ों रुपये दुरुपयोग होने से बच जाये. उन्होंने वसूली करनेवाले एजेंसी व उसके कर्मचारियों को चिह्न्ति कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.