‘आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन में हो रही वसूली’
गया: जिला पर्षद के उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने जिले के सभी 24 प्रखंडों में आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए वसूली करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. डॉ यादव ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि मोहनपुर के जिला पार्षद अमेरिका प्रजापत ने आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन […]
गया: जिला पर्षद के उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने जिले के सभी 24 प्रखंडों में आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए वसूली करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. डॉ यादव ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि मोहनपुर के जिला पार्षद अमेरिका प्रजापत ने आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन में पैसे लिये जाने की शिकायत की है.
पूछने पर सेंटर संचालक ने कहीं भी शिकायत करने की चुनौती दी है. जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत की गयी तो सिर्फ आश्वासन मिला. पर, अब तक कार्रवाई नहीं की गयी. इसकी शिकायत जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से भी की जा चुकी है.
इसी प्रकार की शिकायत अन्य प्रखंड से भी आ रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आम जनता का करोड़ों रुपये दुरुपयोग होने से बच जाये. उन्होंने वसूली करनेवाले एजेंसी व उसके कर्मचारियों को चिह्न्ति कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.