मिर्जा गालिब कॉलेज में दावत-ए-इफ्तार
गया: मिर्जा गालिब कॉलेज में रमजान के मौके पर दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. इस मौके पर सूबे के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी, विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी, कॉलेज के सचिव कैशर सफरुद्दीन, मसउद मंजर, आजाद खां, प्रधानाचार्य डॉ गुलाम समदानी, बीएच खान, इमारत-ए-शरिया के नेजाम उद्दीन, […]
गया: मिर्जा गालिब कॉलेज में रमजान के मौके पर दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. इस मौके पर सूबे के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी, विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी, कॉलेज के सचिव कैशर सफरुद्दीन, मसउद मंजर, आजाद खां, प्रधानाचार्य डॉ गुलाम समदानी, बीएच खान, इमारत-ए-शरिया के नेजाम उद्दीन, डॉ सरयू प्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक डॉ विनोद कुमार यादवेंदु, डॉ अरुण कुमार प्रसाद, सरफराज खान, फजलु रहमान, सरफराज खान आदि गण्यमान्य लोग मौजूद थे.