उपवास समाप्त नहीं बनी बात

गया: बरखास्त दो रोजगार सेवकों (पीआरएस) की सेवा में वापसी सहित अन्य नौ सूत्री मांगों को लेकर आंबेडकर पार्क में 24 घंटे के सांकेतिक उपवास पर बैठे पीआरएस का सुधी तक लेना मुनासिब नहीं समझा जिला प्रशासन. जिला पर्षद की अध्यक्ष नीमा देवी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री दया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 7:40 AM

गया: बरखास्त दो रोजगार सेवकों (पीआरएस) की सेवा में वापसी सहित अन्य नौ सूत्री मांगों को लेकर आंबेडकर पार्क में 24 घंटे के सांकेतिक उपवास पर बैठे पीआरएस का सुधी तक लेना मुनासिब नहीं समझा जिला प्रशासन. जिला पर्षद की अध्यक्ष नीमा देवी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री दया शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से जूस पिला कर उनका उपवास समाप्त कराया.

बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार ने जिला प्रशासन पर तानाशाही अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि शायद उनके लिए लोकतांत्रिक व गांधीवादी के मूल्यों की अहमियत नहीं है. विकास का नारा देकर आम नागरिकों को सिर्फ ठगना ही प्रशासन का काम रह गया है. उन्होंने कहा कि सरकार थोड़ी भी संवेदनशील होती और उसे विकास की चिंता होती, तो गत पांच जुलाई से जारी आंदोलन कब का समाप्त हो जाता.

इस मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री दया शंकर सिंह व जयनंदन शर्मा ने सभी पीआरएस को मनरेगा का प्रभार नहीं लेने नसीहत देते हुए आंदोलन में कदम से कदम मिला कर सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर संघ के जिला प्रवक्ता सुबोध कुमार सांडिल्य, महेंद्र चौधरी, मुकेश रंजन, नागमणि कुमार, सरजून कुमार, विकास कुमार पासवान, प्रमोद कुमार सुमन, मनोज कुमार, देवबली कुमार, संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार, नीरज कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version