गया: सारण में मध्याह्न् भोजन खाने से मारे गये बच्चों की याद में स्मारक बनाये जाने के लिए गया सेंट्रल जेल के 12 बंदी 24 घंटे का उपवास रखेंगे. सभी बंदी अपने हिस्से के अनाज के रुपये राज्य सरकार को दान करेंगे. उपवास बंदी संघर्ष समिति के आह्वान पर किया जायेगा.
बंदी उपवास दौरान बचे अनाज को मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजे जायेंगे. बंदियों की इस घोषणा कर कई लोगों ने स्वागत किया. जायेगी. रविवार को बंदियों ने शहीद दिवस मनाया. इस दौरान शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर आमसभा की.