बिना नंबर वाली बाइकों पर पुलिस की नजर
गया: शहर में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों पर पुलिस की कड़ी नजरें हैं. बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों की धर-पकड़ के लिए सिटी डीएसपी अली अंसारी ने पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपराधियों द्वारा बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों का प्रयोग […]
गया: शहर में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों पर पुलिस की कड़ी नजरें हैं. बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों की धर-पकड़ के लिए सिटी डीएसपी अली अंसारी ने पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपराधियों द्वारा बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों का प्रयोग किया जाता है. ऐसी मोटरसाइकिलों की धर-पकड़ के लिए सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, रामपुर थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह व डेल्हा थानाध्यक्ष चंद्र भानु को निर्देश दिया गया है.
उन्होंने बताया कि शनिवार की देर रात रामपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिलों की चेकिंग की गयी. इसमें एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की थी.