दुर्घटना में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष समेत दो घायल
गया: चिरैयाटांड मुहल्ले के पास गुरुवार की शाम गया से बोधगया जा रहे मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार छोटू साव घायल हो गया. घायल सिविल लाइंस थाने के ब्राrाणी घाट मुहल्ले का रहनेवाला है. इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि घायल छोटू पेशे से बिजली […]
गया: चिरैयाटांड मुहल्ले के पास गुरुवार की शाम गया से बोधगया जा रहे मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार छोटू साव घायल हो गया. घायल सिविल लाइंस थाने के ब्राrाणी घाट मुहल्ले का रहनेवाला है. इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि घायल छोटू पेशे से बिजली मिस्त्री है. वह मिलिटरी कैंप इलाके से काम कर घर लौट रहा था.
उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. इलाज के बाद उसकी स्थिति ठीक है.
इधर, गुरुवार की शाम सिविल लाइंस थाने के पास मगध मेडिकल थाने की जीप डिवाइडर से टकरा गयी. दुर्घटना में जीप पर सवार मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृज बिहारी पांडेय को हल्की चोट लगी है.
श्री पांडेय ने बताया कि सामने से आ रही एक गाड़ी को आगे जाने के लिए जगह देने के दौरान जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी.