आज बादल, कल बूंदा-बांदी संभव
गया: गया व आसपास के जिलों में गुरुवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई, जिससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिली. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़ कर 5.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री बढ़ कर 25.1 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंशिक बादल छाये […]
गया: गया व आसपास के जिलों में गुरुवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई, जिससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिली. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़ कर 5.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री बढ़ कर 25.1 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंशिक बादल छाये रहने व शनिवार को बूंदाबांदी की संभावना जतायी है.
मौसम विभाग के उप निदेशक आरके गिरि ने बताया कि गया व आसपास के जिलों में तापमान में काफी सुधार हुआ है. सुबह-शाम कोहरे का असर जरूर है. लेकिन, धूप निकलने से दिन में गरमी का एहसास हो रहा है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह नौ बजे के बाद धूप निकलने की संभावना है.
दिन भर धूप खिला रहेगा. बीच-बीच में आंशिक बादल भी छा सकते हैं. शनिवार को बूंदाबांदी भी हो सकती है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि व अधिकतम तापमान में कमी की उम्मीद है.