गया: गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से एक ठेकेदार व उसके दो अन्य साथियों को वाहन समेत अगवा कर लेने का मामला सामने आया है. अगवा ठेकेदार की पहचान रोहतास के डेहरी थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के रहनेवालेरविरंजन सिंह उर्फ डिंकू सिंह, अमरेश सिंह व राजा सिंह के रूप में हुई है. अगवा ठेकेदार के भाई ऋषिरंजन सिंह ने बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में ऋषिरंजन सिंह ने कहा है कि गुरुवार को उनके भाई व दो अन्य लोग घर से नयी फॉरचूर्नर गाडी की सर्विसिंग कराने के लिए झारखंड प्रांत की राजधानी रांची के लिए निकले थे. इसी क्रम में कुछ देर के लिए शेरघाटी में चाय-नाश्ते कर सुबह आठ बजे निकल.
घंटे भर बाद उनका मोबाइल बंद पाया गया. इसी बीच परिजन दो दिन तक तहकीकात में लगे रहे, मगर सुराग नहीं मिला, तो मामला दर्ज कराया. बाराचट्टी थानाध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि ठेकेदार का मोबाइल लोकेशन झारखंड के दनुआ इलाके में मिल रहा है.