महिला ने की आत्मदाह की कोशिश
गया: चाकंद ओपी के मीरा बिगहा निवासी इंदू देवी सोमवार को समाहरणालय पहुंचीं. वह केरोसिन व माचिस साथ लायी थीं. वह आत्मदाह करने का प्रयास कर रही थी. उनकी बेटी उन्हें रोक रही थी. इसी बीच वहां मौजूद दूसरे कर्मचारी भी दौड़े और उन्हें आत्मदाह करने से रोका. मामला डीएम तक पहुंचा. डीएम ने पूछा […]
गया: चाकंद ओपी के मीरा बिगहा निवासी इंदू देवी सोमवार को समाहरणालय पहुंचीं. वह केरोसिन व माचिस साथ लायी थीं. वह आत्मदाह करने का प्रयास कर रही थी. उनकी बेटी उन्हें रोक रही थी. इसी बीच वहां मौजूद दूसरे कर्मचारी भी दौड़े और उन्हें आत्मदाह करने से रोका. मामला डीएम तक पहुंचा.
डीएम ने पूछा तो पता चला कि इंदू देवी के पति विनय सिंह उनके व्यवहार से घर छोड़ कर अपनी बहन के यहां गेरे में पिछले 20 वर्षो से रह रहे थे. बीमारी के कारण उनकी मौत भी हो गयी. विधवा इंदू देवी के भैसुर व रिटायर्ड शिक्षक बृजनंदन सिंह के साथ हिस्से के लिए उनकी लड़ाई चल रही है.
कई बार इस मामले को लेकरअधिकारियों से वह गुहार लगा चुकी हैं. अंतत: उन्होंने आत्मदाह का निर्णय लिया. उनकी एक बेटी भी है. डीएम ने एडीएम, डीसीएलआर व अंचल अधिकारी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है.