फल्गु से बालू उठाते तीन वाहन जब्त, तीन को जेल

मानपुर: बुनियादगंज थाने की पुलिस ने रविवार को फल्गु नदी से अवैध रूप से बालू उठाते अलग-अलग जगहों से तीन ट्रैक्टर को जब्त किये व तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 7:28 AM
मानपुर: बुनियादगंज थाने की पुलिस ने रविवार को फल्गु नदी से अवैध रूप से बालू उठाते अलग-अलग जगहों से तीन ट्रैक्टर को जब्त किये व तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रूपसपुर, मठियापर व शांति नगर के पास फल्गु नदी में छापेमारी के दौरान बालू लदे तीन ट्रैक्टर पकड़े गये और मदारपुर-डेल्हा के भोलानाथ सिंह, वाहनचालक नौ माइल के रहनेवाले रमेश मांझी व अलीपुर के रहनेवाले सुरेंद्र मांझी गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के बाद सभी को विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया. इधर, जेल भेजे गये वाहन मालिक भोलानाथ सिंह ने प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि अपने खेत से मिट्टी लेकर गांव जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और झूठे आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज की है. प्रशासन निष्पक्ष जांच करे, नहीं तो उसके खिलाफ आक्रोश प्रकट किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version