‘टाइम’ के चार विद्यार्थी देंगे आइआइएम के लिए साक्षात्कार

गया: एपी कॉलोनी स्थित ‘टाइम’ इंस्टीट्यूट के चार विद्यार्थियों का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) व जेविर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआइ) जमशेदपुर में साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है. यह शहर व ‘टाइम’ इंस्टीट्यूट के लिए गर्व की बात है. ‘टाइम’ इंस्टीट्यूट के निदेशक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके संस्थान के चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:25 AM
गया: एपी कॉलोनी स्थित ‘टाइम’ इंस्टीट्यूट के चार विद्यार्थियों का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) व जेविर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआइ) जमशेदपुर में साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है. यह शहर व ‘टाइम’ इंस्टीट्यूट के लिए गर्व की बात है.
‘टाइम’ इंस्टीट्यूट के निदेशक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके संस्थान के चार विद्यार्थियों का चयन आइआइएम व एक्सएलआरआइ में साक्षात्कार के लिए किया गया है. अल्पना सिंह को आइआइएम कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, कोङिाकोड व न्यू आइआइएम बोधगया, कृति गुप्ता को आइआइएम रोहतक, पुलकित मोर को आइआइएम शिलांग, रांची, रोहतक, उदयपुर व शालिनी सिंह का एक्सएलआरआइ में साक्षात्कार के लिए चयन हुआ है. यह ‘टाइम’ व गया शहर के लिए गर्व की बात है.

उन्होंने बताया कि ‘टाइम’ इंस्टीट्यूट के प्रथम बैच के 20 छात्रों में से चार का चयन आइआइएम व एक्सएलआरआइ में साक्षात्कार के लिए होना बड़ी सफलता है.

Next Article

Exit mobile version