गुरुआ विधायक सुरेंद्र पर जानलेवा हमला
गुरारू: गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के गरजू बिगहा गांव स्थित गुरुआ के विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के घर पर सोमवार को महादेवपुर गांव से मूर्ति विसजर्न करने आये कुछ शरारती युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में विधायक के छोटे बेटे पंकज कुमार घायल हो गये. विधायक के बॉडीगार्डो ने किसी […]
गुरारू: गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के गरजू बिगहा गांव स्थित गुरुआ के विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के घर पर सोमवार को महादेवपुर गांव से मूर्ति विसजर्न करने आये कुछ शरारती युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में विधायक के छोटे बेटे पंकज कुमार घायल हो गये. विधायक के बॉडीगार्डो ने किसी तरह पंकज को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया. इस दौरान युवकों ने विधायक पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन बॉडीगार्डो ने विधायक को भी सुरक्षित बचा लिया.
इधर, विधायक पर हमले की खबर मिलने पर पहुंचे गरजू बिगहा के लोगों ने हमलावरों को भगाया. इस दौरान बॉडीगार्डो ने एक हमलावर राजू साव को पकड़ लिया. विधायक ने घटना की सूचना एसएसपी को दी. एसएसपी के निर्देश पर गुरारू थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार दल-बल के साथ विधायक के घर पहुंचे और आरोपित युवक को हिरासत में लेकर गुरारू थाने ले गये. रात करीब 10 बजे आरोपित राजू पुलिस की कस्टडी से भाग निकला.
इसकी सूचना मिलने पर एसएसपी ने टिकारी डीएसपी मो सैफुर्र रहमान के नेतृत्व में कोंच, टिकारी, पंचानपुर व गुरारू थानों की पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों को फरार युवक को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में छापेमारी करवायी. रात भर हुई छापेमारी के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपित युवक को महादेवपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. विधायक के बॉडीगार्ड मणिकांत की शिकायत पर महादेवपुर गांव के राजू साव व बौधा राम समेत 10 लोगों के खिलाफ कोंच थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसकी पुष्टि टिकारी डीएसपी ने की है.