गया: हड़ही नदी से सरबहदा नदी होते हुए धावा नदी तक पइन कटाई व सफाई में कार्यपालक अभियंता प्रमंडल लघु सिंचाई विभाग द्वारा काम में शिथिलता बरतने के विरोध में 24 घंटे का अनशन समाहरणालय के सामने शुरू हुआ. धरना पर बैठे लोगों ने जिलाधिकारी के नाम से प्रेषित पत्र में कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए इसमें तेजी लाने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि जिला नोडल पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि रसीद अंसारी किसान संघर्ष समिति प्रखंड गुरूआ व आमस से प्राप्त आवेदनों की जांच वन प्रमंडल पदाधिकारी गया से करायी गयी. उनके द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन को संलग्न कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें.
इस मौके पर अजीत कुमार मिश्र, विजय कुमार यादव, मुसाफिर प्रसाद, लक्ष्मण यादव, महेंद्र मांझी, विसुन देव चौधरी, हुलास यादव, मनोज कुमार यादव, विगन यादव, सुरेंद्र रजक, उपेंद्र यादव, माधव यादव, मुन्ना कुमार, सच्चिदानंद सिंह, मो जलाल अहमद, राम स्वरूप यादव, विजय यादव, राणा अश्विनी आजाद आदि लोग मौजूद थे.