उलझीं महिलाएं, रोड़ेबाजी

बोधगया: मोचारिम गांव में मंगलवार को चचेरे भाई पर तलवार से हमला करने के आरोपित रणजीत कुमार व घायल नवल किशोर प्रसाद के घर की महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू हो गया है. महिलाओं के बीच हुए विवाद को सुलझाने में पुलिस को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

बोधगया: मोचारिम गांव में मंगलवार को चचेरे भाई पर तलवार से हमला करने के आरोपित रणजीत कुमार व घायल नवल किशोर प्रसाद के घर की महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू हो गया है. महिलाओं के बीच हुए विवाद को सुलझाने में पुलिस को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पुलिस ने मोचारिम गांव से रणजीत की पत्नी व बहन को गांववालों के आक्रोश से सुरक्षित निकालने के बाद शाम को थाने से मुक्त कर दिया था, जबकि रणजीत व उसकी मां को जेल भेज दिया. बुधवार की सुबह रणजीत की पत्नी व बहन घर पहुंची और नवल किशोर की बहन पर पथराव किया. इसके बाद दोनों घरों की महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू हो गया तथा रोड़ेबाजी भी हुई. इसकी शिकायत नवल किशोर प्रसाद ने बोधगया थाने में की है.

सूचना मिलने पर पैंथर मोबाइल के जवान मोचारिम पहुंचे और मामले को शांत कराया. जानकारी मिली है कि उसके बाद रणजीत की पत्नी व बहन फिलहाल अपने घर में ताला लगा कर दूसरी जगह चले गये हैं. तनाव अभी भी बना हुआ है. हालांकि, बोधगया थाने द्वारा रणजीत के घर की हिफाजत के लिए चौकीदार को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version