बारूदी सुरंग का खुलासा, बचे अधिकारी व जवान

गया/बाराचट्टी: गया जिले के बाराचट्टी थाने के दक्षिणी इलाके में स्थित चोरदाहा जंगल में शुक्रवार को बारूदी सुरंग की चपेट में आने से सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान बच गये. जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. चोरदाहा गांव से आगे जंगल में स्थित एक नाले के पास भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा लगाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 7:30 AM
गया/बाराचट्टी: गया जिले के बाराचट्टी थाने के दक्षिणी इलाके में स्थित चोरदाहा जंगल में शुक्रवार को बारूदी सुरंग की चपेट में आने से सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान बच गये. जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. चोरदाहा गांव से आगे जंगल में स्थित एक नाले के पास भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा लगाये गये सात-सात किलो के तीन बम बरामद किये गये.
सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने तीनों बमों को विस्फोट कर नष्ट किया. जानकारी के अनुसार, झारखंड की सीमा पर स्थित चोरदाहा गांव से आगे जंगल में एक नाला है. नाले को पार कर लोग जंगल में प्रवेश करते हैं. इस रास्ते का प्रयोग कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस, एसटीएफ, सीआरपीएफ व कोबरा के अधिकारी व जवान करते हैं. इस कारण, माओवादियों ने इस नाले के पास ही अधिकारियों व जवानों पर घातक हमला करने की मंशा से एक ही स्थान पर सात-सात किलो के तीन बम (बारूदी सुरंग) प्लांट किये थे.

कांबिंग ऑपरेशन के दौरान जवान उस नाले के पास पहुंचे, तो वहां मिट्टी की खुदाई देख उन्हें आशंका हुई. इस पर जवानों ने नाले के पास खुदाई की और जमीन के अंदर से तीन बम बरामद किये गये. अधिकारियों व जवानों ने आसपास के जंगलों में छापेमारी भी की. उन्हें आशंका थी कि बमों को लगा कर माओवादी आसपास छिपे हैं, लेकिन माओवादी हाथ नहीं लगे.

क्या कहते हैं सीआरपीएफ के कमांडेंट
सीआरपीएफ के कमांडेंट धीरज कुमार ने बताया कि कांबिंग ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों व जवानों पर हमला करने की नीयत से माओवादियों द्वारा सात-सात किलो के तीन बम लगाये गये थे. लेकिन, जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. आज नहीं तो कल, इन बारूदी सुरंगों का प्रयोग माओवादियों द्वारा जवानों पर किया जाता. कमांडेंट ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर बमों को नष्ट किया.

Next Article

Exit mobile version