परिचालन शुरू करने से पहले 30 इंजनों को किया तैयार

पूरे देश में लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. लेकिन, एक जून से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनें चलने की संभावना हैं. लेकिन, अभी तक कोई खास निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2020 1:12 AM

गया : पूरे देश में लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. लेकिन, एक जून से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनें चलने की संभावना हैं. लेकिन, अभी तक कोई खास निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. अगर सरकार व रेलवे बोर्ड के द्वारा गया रेलवे स्टेशन से मेल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन का निर्णय लिया जाता है, तो रेल मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय व गया रेलवे स्टेशन में 30 इंजनों को यार्ड में रखा गया है.

उन्होंने बताया है कि जैसे ही आदेश मिलेगा. ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.क्या कहते हैं सीपीआरओइस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन के लिए 30 इंजन को तैयार कर लिया है. उन्होंने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई आदेश नहीं मिला है. आदेश मिलते ही गया रेलवे स्टेशन के पटरी पर ट्रेनें दौड़ने लगेगी. गया रेलवे स्टेशन से महाबोधि एक्सप्रेस, गया-चेन्नई एक्सप्रेस, गया-पटना पैसेंजर,गया-किऊल पैसेंजर, गया-झाझा पैसेंजर,गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर ट्रेन, गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. महाबोधि एक्सप्रेस के चलने की संभावनारेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक जून के बाद महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन चलने की संभावना है. बताया जाता है कि महाबोधि एक्सप्रेस गया के लोगों का पहली पसंदीदा ट्रेन है.वही गया-पटना पैसेंजर ट्रेन, गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन, गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर ट्रेन, गया-डेहरी पैसेंजर ट्रेन चलने की भी संभावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version