22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात लाख परिवारों में बांटे जायेंगे 30 लाख मास्क, हर क्वारेंटाइन कैंप में होंगे 300 बेड

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक परिवार को 4 मास्क उपलब्ध कराये जाने हैं. गया जिले में लगभग 7,50,000 परिवार हैं और इस हिसाब से लगभग 30 लाख मास्क की आवश्यकता पड़ेगी

गया : मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक परिवार को 4 मास्क उपलब्ध कराये जाने हैं. गया जिले में लगभग 7,50,000 परिवार हैं और इस हिसाब से लगभग 30 लाख मास्क की आवश्यकता पड़ेगी. डीएम ने इसके लिए तैयारियां शुरू करने का निर्देश जारी किया है. सोमवार को समाहरणालय में कोषांगों की समीक्षा बैठक में डीएम ने डीआइसी के जीएम को पटवा टोली के बुनकरों से संपर्क करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जीविका के माध्यम से भी एक लाख मास्क की व्यवस्था कराने को कहा. मास्क उपलब्ध हो जाने के बाद जिले में प्रत्येक परिवार में चार-चार मास्क का वितरण किया जायेगा. बैठक में डीएम ने एक और महत्वपूर्ण आदेश जारी किया. उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ ब्रजेश कुमार सिंह को प्रखंड स्तर पर हेल्थ क्वारेंटिन कैंप का निर्माण जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्वारेंटिन कैंप में 300 बेड रहेंगे, जहां वैसे संदिग्ध जिनमें कोरोना के लक्षण पाये गये हैं या जिनकी सैंपल की जांच हुई है, उन्हें तीन दिनों के लिए रखा जायेगा.

डीएम ने कहा कि क्वारेंटिन सेंटर पर सीसीटीवी व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. महिला व बच्चे अलग रहेंगे. उनके लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये. 3740 लोग पहुंचे हैं गया निगमा ट्रांजिट प्वाइंट के नोडल पदाधिकारी सदर डीसीएलआर ने बताया कि अब तक गया में 3740 लोग आ चुके हैं, जबकि दूसरे जिले से आने वाले 2345 लोगों को उनके जिलों में भेजा गया है. अन्य राज्यों से 443 लोग गया आये हैं. अन्य राज्य के लोगों को उनके राज्य वापस भेजने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता केएम अशोक, डीडीसी किशोरी चौधरी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा व अन्य मौजूद थे.

225 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज क्वारेंटिन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना संदिग्ध के 239 मामले आये हैं. 210 मामले मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल व 29 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं. कुल 225 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 25 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार व 200 मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल से किये गये हैं.

गया के पहले वाले सभी छह मामलों में रिकवरी की जा चुकी है. दो मामले प्रवासी मजदूरों के आये हैं. वर्तमान में मगध मेडिकल कॉलेज में एक पॉजिटिव, जिला पृथक केंद्र, बोधगया में दो ,कुल दो व 15 संदिग्धों का इलाज चल रहा है. इनमें से पांच एपीएचसी महकार में हैं . कैमूर के सभी नौ, औरंगाबाद के सभी दो, गया के छह, जहानाबाद के एक व रोहतास के सभी पांच सहित कुल 23 पॉजिटिव मामलों में रिकवरी की जा चुकी है और उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो चुकी है. अब केवल नवादा के एक व गया के दो पॉजिटिव का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें