आठ रिश्तेदारों पर प्राथमिकी

गया: बथानी थाने के साइड पर इलाके में मुख्य सड़क पर शुक्रवार की रात अपराधियों के हमले में मारे गये नालंदा के खुदागंज थाने के चुल्हई बिगहा के बबलू यादव के शव का पोस्टमार्टम करा कर शनिवार को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया. हत्या के मामले में बबलू के ससुर (अतरी थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 9:13 AM
गया: बथानी थाने के साइड पर इलाके में मुख्य सड़क पर शुक्रवार की रात अपराधियों के हमले में मारे गये नालंदा के खुदागंज थाने के चुल्हई बिगहा के बबलू यादव के शव का पोस्टमार्टम करा कर शनिवार को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया.
हत्या के मामले में बबलू के ससुर (अतरी थाने के यमुनापुर के रहनेवाले) देवनंदन यादव ने बबलू के मौसा (बथानी थाने के नीमथू गांव के रहनेवाले) सुरेश यादव, मौसेरे भाई अविनाश यादव, मामा (अतरी थाने के भलुआ के रहनेवाले) प्रयाग महतो व यमुना यादव सहित मृत्युंजय कुमार, धनंजय कुमार, रवींद्र यादव व कपिल यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उधर, बबलू के शव का पोस्टमार्टम कराने मगध मेडिकल कॉलेज आये सुरेश यादव ने बताया कि वह फतेहपुर प्रखंड के निमि पंचायत के सचिव हैं. शुक्रवार को उनकी सबसे छोटी बेटी रिंकी की शादी थी. रिंकी की बरात गया जिले के बेलागंज थाने के जाहिर बिगहा गांव से आयी थी. इसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए बबलू अपनी पत्नी मुन्नी देवी व बच्चे के साथ बथानी थाने के नीमथू गांव आया था. शुक्रवार की शाम बबलू मोटरसाइकिल से बथानी बाजार एक मजदूर लाने गया था. बथानी से वह मनोज रमानी के साथ नीमथू लौट रहा था. इसी दौरान उनके गांव के करीब 500 मीटर पहले अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी.
राजगीर धाम पर हुई शादी : सुरेश यादव ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार वहां पहुंचे. लेकिन, उनके घर में बरात आयी थी. लोगों की पहल पर दूल्हा व दुल्हन को रात ही में राजगीर धाम ले जाया गया और सादे समारोह में वैवाहिक कार्यक्रम किया गया.
रुपये के विवाद के कारण हत्या: इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने बताया कि बबलू के ससुर का आरोप है कि बबलू व उसके मौसा सुरेश यादव के बीच रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद था. इसी विवाद में बबलू की हत्या साजिश के तहत की गयी है. इन सभी आरोपों की जांच की जा रही है.
लूटपाट की घटना पर पुलिस को संदेह: बबलू हत्याकांड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर डीएसपी विद्यासागर ने बथानी थाने के इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान को बनाया है. हालांकि, इस मामले पुलिस को संदेह है कि घटनास्थल पर लूटपाट हुई थी या नहीं.

Next Article

Exit mobile version