‘लंबे समय तक रखेंगे याद’
* छात्राओं ने सीखे मेमोरी पावर बढ़ाने के गुर* विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सिखाये जायेंगे तरीके : संजयगया : गैर सरकारी संस्था सुजाता ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी ने ‘किसी भी विषय को लंबे समय तक याद रखने’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया. यह आयोजन शनिवार को गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर में हुआ. सोसाइटी […]
* छात्राओं ने सीखे मेमोरी पावर बढ़ाने के गुर
* विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सिखाये जायेंगे तरीके : संजय
गया : गैर सरकारी संस्था सुजाता ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी ने ‘किसी भी विषय को लंबे समय तक याद रखने’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया. यह आयोजन शनिवार को गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर में हुआ. सोसाइटी के सचिव संजय कुमार ने लंबे समय तक किसी भी विषय को याद करने के कई तरीके बताये. उन्होंने बताया कि इस विधि को अपना कर लंबे समय तक महत्वपूर्ण चीजें याद रखी जा सकती हैं.
संस्था गया के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित कर इससे छात्रों का अवगत करायेगी. उन्होंने गुलनार की छात्राओं के सामने कठिन से कठिन विषयों को याद करने के तरीके का प्रैक्टिकल कर दिखाया. कहा कि मनुष्य के दिमाग के दो भाग होते हैं, लेकिन विषय-वस्तु को याद करने के लिए लोग एक ही भाग का प्रयोग करते हैं.
इस कारण ही विषय वस्तुओं को याद रख पाना कठिन हो जाता है. इस तकनीक में दिमाग के दोनों भागों का प्रयोग करने का गुर सिखाया जाता है. इस मौके पर गुलनार के निदेशक नीरज कुमार, शिक्षक तरुण कुमार सिन्हा, इंदू सिंह, तनीषा कुमारी, पूजा कुमारी, नंदनी कुमारी, प्रियंका कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.